कंबल पाकर खिल उठा असहाय लोगों का चेहरा ठंड में कंबल बांटना अपना धर्म समझते हैंं संजीव राय

0
441

बिहार संवाददाता सिकंदर राय की रिपोर्ट :-

समस्तीपुर जिला के सीमावर्ती बेगूसराय जिला के मटिहानी गांव में 1000 गरीब लोगों के बीच कंबल वितरण हुआ ।यूरोपीय संघ के लिए भारत और शार्क मे शिक्षा और स्किल डेवलपमेंट पद पर कार्यरत संजीव कुमार राय ने मटिहानी गांव में गरीबों के बीच कंबल का वितरण किया ।उन्होंने तकरीबन 1000 लोगों के बीच कंबल का वितरण किया। इसके लिए अपने टीम के साथ सभी असहाय लोगों के घर गए खानाबदोस के जिंदगी जी रहे लोगों को कंबल दिया ।संजीव कुमार राय रामपुर गांव के रहने वाले हैं तथा अवकाश प्राप्त वैज्ञानिक डॉ राम उचित राय के पुत्र है ।वे गांव-गांव में जाकर लोगों के सहायता करने के तत्पर है। जिसके कारण उनके प्रति लोगों में सहानुभूति दिखाई दे रही है। गरीब लोगों में खुशी का माहौल देखा गया । लोगों में चर्चा है इस भीषण ठंड में गरीबों का मसीहा बने संजीव राय को भगवान भलाई करें ।इसी तरह गरीबों के बीच कंबल बांटता रहे समस्तीपुर जिला के अलावे बेगूसराय जिला में भी संजीव राय गरीबों के बीच कंबल बांटकर गरीबों के मन को जीत लिया इनकी प्रशंसा सर्वत्र हो रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here