*कई लोगों को चूना लगा गैराज खोलें शातिर युवक फरार*
कानपुर घाटमपुर सजेती गैराज खोले युवक कई लोगों को चूना लगाकर फरार हो गया.पीड़ित लोगों द्वारा सजेती थाने में शिकायत कर उक्त युवक को पकड़ने की गुहार लगाई गई है. जानकारी के अनुसार अमरौधा कानपुर देहात निवासी अजय एवं अखिलेश सजेती मे यशोदा ऑटो गैरेज का संचालन करते थे. जहां लोगों का आरोप है कि अजय द्वारा कई लोगों से रुपए लिए गए. वहीं घाटमपुर निवासी मोहम्मद जीशान की गाड़ी जो कि अजय के गैरेज में डेंट पेंट के लिए गई थी का सौदा भी कई लोगों से किया गया एवं उनको एक दो दिन के अंदर गाड़ी देने का वादा कर पैसे लिए गए. आरोप है अजय कई लोगों से पैसा व जीशान की गाड़ी लेकर शुक्रवार को गैरेज में ताला लगाकर फरार हो गया.वहीं पीड़ित लोगों द्वारा सजेती थाने में शिकायत ही पत्र देते हुए न्याय की गुहार लगाई गई है. वहीं सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी अजय किसी महिला को लेकर फरार हुआ है।.
कानपुर घाटमपुर से संवाददाता अंकित कुशवाहा की रिपोर्ट