●कच्ची दीवार गिरने से महिला जख्मी, कानपुर रेफर ●क्षेत्र के इस्माइलपुर गांव में दीवाल के नीचे काम कर रही महिला के ऊपर कच्ची दीवार गिरने से महिला घायल हो गई. जिसे इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घाटमपुर लाया गया. जहां से प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर इलाज हेतु उसे जिला अस्पताल कानपुर रेफर किया गया है. जानकारी के अनुसार क्षेत्र के इस्माइलपुर गांव निवासी रूबी जो कच्ची दीवार के नीचे कुछ काम कर रही थी. तभी कच्ची दीवार उसी के ऊपर गिर गई. जिससे महिला दब गई. परिजनों द्वारा महिला को दीवाल के बाहर निकालकर इलाज आनन-फानन में स्वास्थ्य केंद्र घाटमपुर लाया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल कानपुर रेफर किया गया है।. कानपुर घाटमपुर से संवाददाता विपिन कुमार की रिपोर्ट