*करंट की चपेट में आने से युवक की मौत
*
कानपुर घाटमपुर तहसील क्षेत्र के सीहूपुर गांव में निर्माणाधीन मकान में काम कर रहे घर के युवक की करंट की चपेट में आने से मृत्यु हो गई .जिससे परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया .जानकारी के अनुसार सीहूपुर गांव निवासी केश कुमार के छोटे पुत्र राम जी उम्र 18 वर्ष को सुबह 11 बजे निर्माणाधीन मकान में कार्य कर रहा था. बगल से निकली11हजार विद्युत लाइन के संपर्क में युवक आ गया. जिससे वह नीचे गिर गया जहां उसकी मौके पर ही मौत हो गयी.वहीं युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया .वही परिजनों द्वारा इसकी सूचना कहीं भी नहीं दी गई है।.
कानपुर घाटमपुर से संवाददाता विपिन कुमार की रिपोर्ट