*कवरेज के दौरान पत्रकार को डराने और धमकाने एवं जान से मारने की धमकी*
सजेती थाना क्षेत्र के कुछ मोरम माफियाओं ने कवरेज करने गए पत्रकार एवं उसके साथी को कवरेज के दौरान डराने धमकाने एवं जान से मारने की धमकी दी है .वही पीड़ित पत्रकार ने उप जिलाधिकारी को शिकायती पत्र देते हुए कार्यवाही की मांग की है. जानकारी के अनुसार एक न्यूज़ चैनल के पत्रकार शैलेंद्र सिंह पुत्र श्री कपूर सिंह निवासी ग्राम व पोस्ट बीबीपुर थाना सजेती कानपुर नगर ने बताया कि वह अपने साथी अंकित कुमार पत्रकार पुत्र श्री रामनाथ निवासी ग्राम सरगांव थाना सजेती के साथ खबर कवर करने गए थे .जहां वापसी के समय उन्होंने एक मोरम खदान के पास खड़े होकर व्यवस्थाएं देखने लगे .इसी दौरान मोरम खदान के पट्टा धारक अपने चार पांच अज्ञात व्यक्तियों के साथ हाथ में लाठी डंडे लेकर मौके पर आ गए, पट्टा धारक एच एस एम पी सौरभ पुरोहित वार्ड नंबर 13 नेहरू ग्राम व तहसील पिपरगवा जनपद शिकोहाबाद ने उन्हें मारने के लिए अपने साथियों से कहा. उनके कहने पर वहां मौजूद कुछ अज्ञात व्यक्तियों ने पत्रकार शैलेंद्र एवं उसके साथी अंकित के साथ मारपीट करते हुए उनका माइक छीन कर जमीन फेंक दिया. तथा मारने के बाद मोरम में दबा देने की धमकी देने लगे. जिससे भयभीत पत्रकार किसी तरीके से अपनी जान बचा बचा कर भागे. वहीं उक्त व्यक्तियों ने पीछे से धमकी देते हुए उन्हें दोबारा यहां नजर आने पर जान से मार देने की धमकी दी है. पत्रकार शैलेंद्र ने उपजिलाधिकारी अरुण कुमार श्रीवास्तव को पत्र देते हुए मुकदमा पंजीकृत कराए जाने एवं न्याय दिलाए जाने की मांग की है।.