●कस्बे के ओवर ब्रिज निर्माण के लिए नगर पालिका व नेशनल हाईवे अथॉरिटी ने मिलकर चलाया अतिक्रमण हटाओ अभियान
● नगर के कानपुर सागर हाईवे में घाटमपुर चौराहे पर बनने वाले ओवरब्रिज निर्माण के लिए आज नगर पालिका नेशनल हाईवे अथॉरिटी ने संयुक्त रूप से पुल निर्माण क्षेत्र में रोड किनारे का अतिक्रमण गिराते हुए सर्विस लेन के लिए रोड साफ की. ज्ञात रहे घाटमपुर कस्बे में लगने वाले जाम को खत्म करने हेतु नेशनल हाईवे अथॉरिटी चौराहे के ऊपर ओवरब्रिज का निर्माण करा रही है .जिसकी प्रतिक्रिया धीरे-धीरे अब धरातल पर नजर आने लगी है. वहीं बुधवार को नेशनल हाईवे अथॉरिटी ने नगरपालिका के साथ मिलकर कानपुर रोड में एक तरफ का आक्रमण गिराया. जिसका कुछ व्यापारियों द्वारा विरोध भी किया गया पर साथ में पुलिस फोर्स होने के चलते विरोध ज्यादा देर तक ना टिक सका. और हाईवे अथॉरिटी ने मुख्य चौराहे से लेकर अस्पताल रोड तक अतिक्रमण साफ कर दिया. जिस पर आने वाले दिनों में सर्विस लेन का निर्माण शुरू किया जाएगा।. कानपुर घाटमपुर से संवाददाता विपिन कुमार की रिपोर्ट