भिवाड़ी| कहरानी औद्योगिक क्षेत्र में स्थित एक केबल कंपनी से 50 लाख रुपए कीमत का तांबा दिल्ली ले कर जा रहे एक कैंटरा वाहन को हथियारबंद 4 बदमाशों ने हरियाणा के कापड़ीवास के समीप लूट लिया। चालक- परिचालक को बदमाशों ने सोहना की पहाड़ियों में हाथ-पैर बांधकर पटक दिया और कैंटरा साथ ले गए। जानकारी के अनुसार कहरानी स्थित मल्होत्रा केबल्स प्राइवेट लिमिटेड कंपनी से तांबे से भरी कैंटरा को कंपनी का चालक बिहार निवासी शंकर शुक्रवार को दिल्ली के लिए रवाना हुआ। हरियाणा में कापड़ीवास के समीप एक ट्रक में आए बदमाशों ने कैंटरा रोक ली और चालक- परिचालक को हथियारों का भय दिखाकर बंधक बना लिया। बदमाश दोनों वाहन लेकर सोहना की पहाड़ियों पहुंचे और चालक- परिचालक को ट्रक से उतारकर हाथ-पैर बांधकर पटक गए। काफी मशक्कत के बाद अपने बंधन से मुक्त होकर चालक शंकर ने घटना की सूचना रात में ही दिल्ली स्थित कंपनी के अधिकारियों को दी। जहां से कहरानी स्थित फैक्ट्री को घटना से अवगत कराया गया। प्रबंधन ने रात में ही भिवाड़ी पुलिस को मामले से अवगत कराया लेकिन वारदात हरियाणा में होने की वजह से उन्हें धारूहेड़ा पुलिस से सम्पर्क करने को कहा गया। बाद में मामला कहरानी कंपनी के जीएम दिनेश यादव ने धारूहेड़ा के सेक्टर 6 के थाने में दर्ज कराया।