*कांवरियों ने शुरू की पदयात्रा, निकलने लगे कांवरिया शिव की नगरी को*
महाशिवरात्रि नजदीक आते ही लोधेश्वर जाने वाले कांवरियों की पदयात्रा प्रारंभ हो गई, जहां नगर में सवेरे से शाम तक कांवरियों की लाइन हर हर बम बम, जय शिव शंकर, जय भोले नाथ कहते हुए दिखाई दे रही है, बताते चलें प्रत्येक वर्ष की भांति तहसील क्षेत्र के विभिन्न गांव से इस वर्ष भी कांवरियों ने लोधेश्वर बाबा में जल चढ़ाने कांवर लेकर निकल पड़े हैं, इसी कड़ी में ग्राम इटर्रा से जितेंद्र कश्यप, सोनी कुरील, भोला कश्यप ,राकेश कश्यप, शुभम आदि लोगों ने मंगलवार से भोले बाबा में जल चढ़ाने के लिए पदयात्रा शुरू की है, इसके अलावा अन्य ग्रामीण क्षेत्रों से भी लोग कांवर लेकर नगर के कानपुर रोड से कुष्मांडा देवी मंदिर में दर्शन करते हुए आगे की पदयात्रा जारी किए हुए हैं।. कानपुर से संवाददाता विपिन कुमार की रिपोर्ट