*कानपुर मेयर ने बेहटा बुजुर्ग स्थित जगन्नाथ मंदिर को उपलब्ध कराएं वाद्य यंत्र एवं स्ट्रीट लाइट*
![]()
![]()
बीते दिनों कानपुर मेयर प्रर्मिला पांडे द्वारा विकासखंड भीतरगांव के प्राचीन बेहटा बुजुर्ग स्थित प्राचीन मानसून मंदिर भगवान श्री जगन्नाथ जी ठाकुर जी बाबा के दर्शन एवं सुंदरता को निहारते हुए निरीक्षण किया गया था, इस दौरान मंदिर मे मौजूद लोगों द्वारा मंदिर परिसर में स्ट्रीट लाइट एवं विद्युत चलित वाद्य यंत्र की आवश्यकता बताई थी, जिस पर महापौर द्वारा जल्द ही मंदिर को स्ट्रीट लाइट एवं वाद्ययंत्र देने का आश्वासन दिया था ,अपने वादे को पूरा करते हुए कानपुर प्रमिला पांडे द्वारा मंदिर परिषद को पांच स्ट्रीट लाइट तथा विद्युत चलित वाद्य यंत्र उपलब्ध करा दिया गया,बताते चलें ग्राम बेहटा बुजुर्ग गांव के जगन्नाथ मंदिर में भ्रमण के दौरान जगन्नाथ सेवा समिति के द्रारा गांव के पेयजल की समुचित व्यवस्था का अनावरण एवं सर्वजातिय प्रतिष्ठित एवं बुजुर्गों को भगवा वस्त्र देकर माला पहना कर सम्मानित किया गया था,अध्यक्ष अमुख सिंह गौतम, सचिन वर्मा, सोनू सिंह सेंगर, अभिषेक गुप्ता , अखंड प्रताप सिंह श्यामू सिंह तथा मौके पर उपास्थित भीतरगांव चौकी इंचार्ज अजय सिंह गंगवार व हमराही के साथ को फूल माला पहना कर भगवान जगन्नाथ जी की स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया था, भ्रमण के दौरान महापौर ने मंदिर की आवश्यकताओं के बारे में भी चर्चा की थी, जिस पर मौके पर उपस्थित लोगों ने रात के वक्त प्रकाश व्यवस्था तथा आरती के समय वाद्य यंत्र की आवश्यकता बताई थी, जिस पर महापौर ने जल्द ही दोनों मांगों पर विचार करने का आश्वासन दिया था, अपनी बात पर खरे उतरते हुए महापौर ने मंदिर परिषद को पांच स्ट्रीट लाइटें एवं विद्युत चलित वाद्य यंत्र उपलब्ध कराया है ,कानपुर से जिला ब्यूरो विपिन कुमार की रिपोर्ट।