कान्हा नाम गौशाला, पर गौशाला के हाल बेहाल
यदि भगवान के नाम रखने से इंसान में अंतर आ जाए तो सभी को भगवान बनते देर नहीं लगती. ऐसा ही कुछ हाल नगरपालिका के कान्हा गौशाला का है. जहां नाम तो कान्हा गौशाला है पर गायों की हाल बेहाल है. यह कहानी नहीं है हकीकत है. सर्दियां शुरू हो चुकी है और जनमानस सर्दियों की तैयारी कर रहा है पर जानवरों की कौन सुध ले. ऐसा ही मामला घाटमपुर नगर पालिका संरक्षित कान्हा गौशाला में देखने को मिला. जहां गायों की हालत बेहद खस्ता है. कुछ ने तो सर्दियां शुरू होते ही दम तोड़ दिया . बुधवार सुबह नगरपालिका के कान्हा गौशाला मे व्यवस्था देखकर आश्चर्य हुआ. जहां सभी गाय खुले में रात बिता रही हैं. वही उनको सर्दियों से बचाने की कोई व्यवस्था गौशाला में नजर नहीं आ रही है. कुछ गाय मृत अवस्था में जमीन में पड़ी देखी गई. जहां कौवे मृत गायों को नोचते दिखे. जब अभी यह हाल है तो आगे क्या होगा व्यवस्थाओं से समझा जा सकता है।. कानपुर से जिला संवाददाता विपिन कुमार की रिपोर्ट