*कार एवं लोडर की आमने-सामने भिड़ंत, तीन घायल *
कानपुर घाटमपुर कोतवाली क्षेत्र के पतारा चौकी के अंतर्गत वरनाव मोड़ के पास कार वं सिलेंडर लगे लोडर की आमने सामने भिंडर में कार में सवार तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें सरकारी अस्पताल पतारा से गंभीर हालत में जिला अस्पताल कानपुर रेफर किया गया है. जानकारी के अनुसार घाटमपुर से कानपुर की ओर जा रही एक तेज रफ्तार कार पतारा की तरफ से आ रहे सिलेंडर से लदे लोडर से टकरा गई. जिससे कार में सवार तीन लोग प्रदीप कुमार पुत्र प्रेम सिंह उम्र 25 वर्ष रामपुर थाना तिर्वा कन्नौज ,निशांत चौधरी पुत्र ठाकुरदास चौधरी उम्र 26 वर्ष धरण थाना उरई जालौन,शिवम सिंह पुत्र देवेंद्र सिंह परमार उम्र 27 वर्ष कोटरा मकरंदपुर थाना घाटमपुर घायल हो गये. वहीं मौके पर जुटे ग्रामीण एवं राहगीरों ने सूचना चौकी पतारा में दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पतारा भेजा. जहां घायलों की हालत गंभीर देखते हुए तीनों को जिला अस्पताल कानपुर रेफर किया गया है।.
कानपुर से जिला संवाददाता विक्रम सिंह की रिपोर्ट