बिहार संवाददाता सिकंदर राय की रिपोर्टः
कार की टक्कर से वृद्ध घायल।
प्रखंड मुख्यालय स्थित डाकघर के पास सुपौल की और से आ रही बेकाबू नैनो कार ने सड़क पार कर रहे वद्ध को टक्कर मार दी, जिससे वह घायल हो गया।
जानकारी के अनुसार वृद्ध धीरेन्द चंद दत्त अपने घर से
सड़क पार कर दुकान जा रहा था। कि तेज रफ्तार से सुपौल की और से आ रही नेनो कार ने जोरदार टक्कर मार दी जिससे वह को घायल हो गया। जिसके बाद स्थानीय लोगों ने आनन फानन में नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र लाया। जिसके बाद डाक्टर ने इलाज कर मधेपुरा सदर रेफर कर दिया। बताया गया कि कार चालक सुपौल जिला के रामनगर गाँव का निवासी है और वह अपने परिवार के साथ सिहेश्वर शादी में शिरकत होने जा रहा था।