बिहार संवाददाता सिकंदर राय की रिपोर्ट
विश्व महामारी कोरोना वायरस के कारण लॉक डाउन के वाजह से आर्थिक संकट उत्पन हो गया है खास कर मजदूर वर्ग, रिक्शा चालक, निर्धन लोग जो प्रति दिन काम कर के परिवार का भरण पोषण करते हैं ये आर्थिक स्थिति से जुझ रहे इस लिए जनहित को देखते हुए किड्जी जॉनी किड्स स्कूल ने एक कदम उठाया कि जरुरत मंद लोगों को राशन सामाग्री के तौर पर चावल, दाल, साबुन, आलू, नमक तेल इत्यादी का वितरण किया।
इस मौके पर स्कूल के प्रबंध निर्देशक त्रिदीप कुमार दास ने कहा कि ग़रीब को सेवा करने से दिल से खुशी मिलती है मानव होने के नाते इस संकट से निपटने के लिए एक कर्तव्य भी बनता है जरूरत मंद लोगों को मदद करना चाहिए नर सेवा ही नारायण सेवा है जॉन किड्स किसी भी प्रकार के संकट मे लोगों की मदद करता है
और लोग से अपील भी किए कि आप लोग साफ साफई का ध्यान रखे , दूरी बनाकर रहे।