किराना दुकान चलाने वाले की बेटी बनी आर्टस टॉपर, IAS बनना चाहती है श्रेया

0
392

बिहार संवाददाता सिकंदर राय की रिपोर्ट

पटना : बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट ने तीनों संकाय का रिजल्ट मंगलवार को जारी कर दिया। इंटरमीडिएट की परीक्षा में पश्चिम चंपारण के योगापट्टी के मच्छर गांव की साक्षी कुमारी ने 474 अंक लाकर आर्ट्स में स्टेट टॉपर बनी है। जिसके बाद से ही साक्षी के घर में खुशी का माहौल है।
साक्षी तीन भाई-बहनों में सबसे बड़ी है और साक्षी IAS बनना चाहती हैं।साक्षी के पिता चंद्रभूषण प्रसाद किराना का दुकान चलाते हैं और उनकी माता सीमा देवी गृहणी हैं। साक्षी के टॉप करने की खबर मिलते ही बधाईयों का तांता लग गया है।
साक्षी ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता के अलावा शिक्षक अवधेश शर्मा को दिया है। साक्षी महंत राम रूप गोस्वामी कॉलेज की छात्रा है. इसके साथ ही साक्षी सेल्फ स्टडी को भी इसका श्रेय देती हैं। साक्षी करती है कि उसने सिलेबस को फॉलो किया और एनसीईआरटी की किताबों पढ़ा और अपने कंसेप्ट को क्लीयर किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here