*किराने की दुकान में चोरी, सीसीटीवी की मदद से पुलिस ने पकड़ा चोर
*
कानपुर घाटमपुर सजेती थाना के कोरिया गांव में बीती रात चोरों ने किराना की दुकान को निशाना बनाते हुए चोरी की घटना को अंजाम दिया और फरार हो गए. वहीं पुलिस ने सीसीटीवी की मदद से चोर को पकड़ लिया है. हालांकि चोर द्वारा चोरी की बात कबूल की गई है सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार चोर ने कितनी रकम चोरी की इस बारे में कुछ भी जानकारी नहीं हो पाई है. जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के कोरिया गांव में अनंत राम किराना स्टोर के नाम से अनंतराम किराना की दुकान किए हुए हैं. बीती रात एक चोर दुकान में शटर उसका कर अंदर प्रवेश कर गया और दुकान से चोरी कर फरार हो गया. जो की दुकान में लगे सीसीटीवी में कैद हो गया. सुबह दुकान खोलने पहुंचे अनंतराम ने दुकान का शटर उठा देखा तो सूचना पुलिस को दी गई .मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल करते हुए सीसीटीवी कैमरा खंगाला जिसके चोर की हरकतें कैद हो गयी. वहीं सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने सीसीटीवी की मदद से चोर को पकड़ लिया है. जहां चोर ने चोरी की बात कबूल कर ली है. वहीं पुलिस आगे की कार्रवाई पर जुटी हुई है।.
कानपुर घाटमपुर से संवाददाता विपिन कुमार की रिपोर्ट