बिहार संवाददाता सिकंदर राय की रिपोर्टः
नवादा जिले के नारदीगंज थाना क्षेत्र के वाणगंगा के पास कुएं से एक महिला की लाश बरामद । वहीं लाश मिलने की सूचना मिलते ही पूरे क्षेत्र में सनसनी का माहौल व्याप्त है।सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच लाश को कब्जे में लेकर मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है। वहीं इस घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि कुएं से गंध आ रही थी। जिसके बाद स्थानीय ग्रामीणों ने कुएं में झाकर देखा तो उसमें एक लाश नजर आई। ग्रामीणों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच लाश को कुएं से बाहर निकलवाई।उक्त लाश एक महिला की है। वहीं इस संबंध में थानाध्यक्ष ने बताया कि ग्रामीणों की सूचना पर कुएं से महिला की लाश बरामद हुई है। ऐसा लगता है कि महिला की हत्या किसी और जगह पर कर साक्ष्य छिपाने के लिए लाश को कुएं में फेंक दिया गया है। उन्होंने कहा है कि मृतिका की पहचान नहीं हो पाई है। उसकी पहचान और परिजनों का पता लगाया जा रहा है। वहीं पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर आगे की कारवाई में जुट गए है ।