*कुड़नी दरबार में पकड़ा गया पॉकेट मार, लोगों ने कानून हाथ में लेकर पॉकेट मार के साथ किया अमानवीय व्यवहार*
कानपुर नरवल साढ़ थाना अंतर्गत मंगलवार को भारी भीड़ के बीच कुड़नी दरबार में एक पॉकेट मार को चोरी करते पकड़ा गया. जहां पब्लिक द्वारा कानून को हाथ में लेकर पॉकेट मार की जमकर मारपीट करते हुए पुलिस को सौंपा गया . जानकारी के अनुसार साढ़ थाना क्षेत्र के कुढ़नी दरबार में मंगलवार का दिन होने के चलते जबरदस्त भीड़ देखी गई. जहां भारी भीड़ के बीच कुछ जेब कतरे अपने कार्य में सक्रिय थे. ज्ञात रहे बजरंगबली का प्राचीन प्रसिद्ध मंदिर होने के चलते मंदिर में मंगलवार को भारी भीड़ होती है. भारी भीड़ के बीच चोरी कर रहे एक चोर को पब्लिक ने रंगे हाथों पकड़ लिया. जिसकी स्थानीय लोगों द्वारा कानून को हाथ में लेकर रस्सी से बांधकर मंदिर प्रांगण में ही पब्लिक द्वारा जमकर पिटाई कर दी गई . भीड़ के द्वारा बताया गया पकड़ा गया युवक मंदिर में आए हुए लोगों की जेब काटने का काम कर रहा था .तभी मंदिर में दर्शन करने आये कुछ भक्तो ने उसे चोरी करते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया.वही मामले की जानकारी होते स्थानीय लोगो की भारी भीड़ जुटना शुरू हो गई.जिसके बाद स्थानीय लोगों द्वारा पुलिस को सूचना ना देते हुए खुद ही कानून हाथ में लेकर चोर की पिटाई कर दी गई और इसके बाद चोर को रस्सी से मंदिर प्रांगण के खंबे में बांध दिया गया . जिसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया .वही लड़के ने अपना नाम मोहित बताया है .जो कि नरवल थाना क्षेत्र के पारा गाव का रहने वाला है. आरोपी युवक द्वारा बताया गया कि उसके साथ उसका साथी सर्वेश भी यही कार्य करता है. बता दें मारपीट करने के बाद एवं पूरी जानकारी जुटाने के बाद ही पब्लिक द्वारा सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई . फिलहाल सूचना पर पहुची पुलिस ने आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया.वही पुलिस आरोपी युवक से पूछताछ के दौरान अन्य लोगो की तलाश में जुटी हुई है. सोचने वाली बात है इतनी बड़ी घटना होने के बाद भी एवं मंगलवार का दिन होने के चलते इतनी भीड़ होने के बावजूद मंदिर में स्थानीय पुलिस की गैरमौजूदगी आश्चर्य से कम नहीं है. वहीं पुलिस अधीक्षक ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए आरोपी के खिलाफ कार्रवाई एवं अमानवीय व्यवहार करने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई की बात कही है।.
कानपुर से जिला संवाददाता विक्रम सिंह की रिपोर्ट