*कुष्मांडा देवी मंदिर में सोशल डिस्टेंसिंग एवं प्रोटोकॉल की उड़ी धज्जियां*
कानपुर घाटमपुर के कुष्मांडा देवी मंदिर में कोविड की वजह से बंद मेले में भी सोशल डिस्टेंसिंग एवं कोविड़ प्रोटोकॉल की जमकर धज्जियां उड़ाई गई. ज्ञात रहे कुष्मांडा देवी मंदिर में कोविड प्रभाव बढ़ते ही बैरीकेटिंग लगाकर दर्शनार्थियों को बाहर से दर्शन के लिए कहा गया था पर कुछ कथित मंदिर के पुजारियों द्वारा प्रशासन को गुमराह करते हुए अपने फायदे के लिए चुपचाप मंदिर में भीड़ बढ़ाने का काम किया जा रहा है. जिसके बाद सोमवार को कुष्मांडा देवी मंदिर में सुबह से ही सोशल डिस्टेंसिंग एवं कोविड प्रोटोकॉल की धज्जियां उड़ती नजर आयी. जहां दर्शनार्थी बैरीकेटिंग के अंदर चहल कदमी करते नजर आए. वहीं कथित कर्ता-धर्ता दर्शनार्थियों को पूजा-पाठ करते नजर आए.साथ ही मंदिर परिसर की अधिकतर दुकानें खुली पाई गई. कुछ भक्तों ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि मंदिर के कुछ कर्ताधर्ता अपने फायदे के लिए लोगों को मंदिर के अंदर भी दर्शन कराते हैं. एवं मंदिर में भीड़ बढ़ाते रहते हैं. वही इस प्रकार की लापरवाही भरे कृत लोगों में कोविड़ के मरीज बढ़ाने के लिए काफी है. जिसको लेकर अन्य भक्तो में भी रोष देखा जा रहा है. वही इन सब चीजों से पुलिस प्रशासन अनजान है और मंदिर के कथित कर्ताओं धर्तोंओं के भरोसे बैठकर और लोगों की जान खतरे में डाले हुए हैं।.
कानपुर घाटमपुर से संवाददाता विपिन कुमार की रिपोर्ट