जिला सुल्तानपुर के कूरेभार ब्लाक में सब्जी फल किराना स्टोर कि दुकानदारों के पास बनवाने की मानव होड़ सी मची हुई है धारा 144 जिले में लगा हुआ है इन सब नियमों को ताक पर रखकर दुकानदार अपना पास बनवाने के लिए कूरेभर ब्लॉक पर एक साथ इकट्ठा हो जाते हैं ना तो इनके मुंह पर मास्क होता है ना कोई अन्य सुरक्षा होती है,
कूरेभार ब्लाक के सभी छोटे-बड़े बाजार बंद रहते हैं केवल मेडिकल सब्जी फल दूध बीज भंडार की दुकान ही समय-समय पर खुले मिलते हैं प्रशासन के लोग बड़े मुस्तैदी से धारा 144 का पब्लिक के सहयोग से पालन करा रहे हैं