*कूरेभार सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मे सेवानिवृत कर्मियों की हुयी विदाई* -*कूरेभार,सुलतानपुर*- सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर तैनात दो अस्पताल कर्मियों को सेवा निवृत्ति होने पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने भाव भीनी बिदाई किया उनके सुखमय जीवन जीने की कामना किया ।,अस्पताल में कार्यरत वाहन चालक श्याम लाल व एनम मालती देवी को सोमवार को भावभीनी विदाई दी गई। जिसकी अध्यक्षता डॉ प्यारे लाल गुप्ता ने की। इस अवसर पर मुख्य अथिति के रूप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सी बी एन त्रिपाठी ने सेवानिवृत्त हुई कर्मियों को वस्त्र एवं बुक देकर बेहतर स्वास्थ्य की कामना की। वहीं स्टाफ नर्स शीतल , आरती आराधना , ने मालती देवी को उपहार भेंट किया और सुखी जीवन की कामना की। मौके पर डॉ प्यारेलाल गुप्ता ,डॉ राकेश वर्मा, डॉ विनय पाल ,फार्मासिस्ट आर एस मौर्या ,एनम कृष्णा देवी ,ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया। जिसमें वक्ताओं ने सेवानिवृत्त कर्मियों के कार्य की सराहना की।

0
710

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here