बिहार संवाददाता सिकंदर राय की रिपोर्ट
सहरसा के इस्लामियां चौक स्थित केनरा बैंक के एटीएम को तोड़कर बदमाशों ने की लाखों रुपये की चोरी कर ली। इस एटीएम में मंगलवार को 10 लाख रुपये डाला गया था। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई थी।पुलिस ने 24 घंटे में मामले का किया खुलासा
कैश डालने वाली कंपनी का 2 कर्मचारी गिरफ्तार
सदर थानाध्यक्ष को सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष राजमणि जांच पड़ताल के दौरान संदेह के घेरे में आया एटीएम इंजीनियर कड़ी पूछताछ के बाद सच आया सामने ।
एटीएम मशीन में रुपया डालने वाला, एटीएम इंजीनियर ने किया एटीएम मशीन से रुपया की चोरी।एटीएम मशीन को ना तोड़ा गया और ना ही गैस कटर से काटा गया आखिरकार कैसे खोला गया जो चोरी हो गई एटीएम मशीन से ₹9लाख 80 हजार 800 रुपया।
मौके पर पहुंचे सदर एसडीपीओ प्रभाकर तिवारी टेक्निकल सेल मंगलेश मधुकर, एसआई अभिषेक अंजन सहित अन्य पुलिस जवान ने किया खुलासा।