केनरा बैंक का एटीएम खोलकर 10 लाख चोरी हुआ । 24 घंटे के अंदर में पुलिस ने किया उद्भेदन चोर सहित रुपया हुआ बरामद ।

0
351

बिहार संवाददाता सिकंदर राय की रिपोर्ट

सहरसा के इस्लामियां चौक स्थित केनरा बैंक के एटीएम को तोड़कर बदमाशों ने की लाखों रुपये की चोरी कर ली। इस एटीएम में मंगलवार को 10 लाख रुपये डाला गया था। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई थी।पुलिस ने 24 घंटे में मामले का किया खुलासा
कैश डालने वाली कंपनी का 2 कर्मचारी गिरफ्तार
सदर थानाध्यक्ष को सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष राजमणि जांच पड़ताल के दौरान संदेह के घेरे में आया एटीएम इंजीनियर कड़ी पूछताछ के बाद सच आया सामने ।
एटीएम मशीन में रुपया डालने वाला, एटीएम इंजीनियर ने किया एटीएम मशीन से रुपया की चोरी।एटीएम मशीन को ना तोड़ा गया और ना ही गैस कटर से काटा गया आखिरकार कैसे खोला गया जो चोरी हो गई एटीएम मशीन से ₹9लाख 80 हजार 800 रुपया।
मौके पर पहुंचे सदर एसडीपीओ प्रभाकर तिवारी टेक्निकल सेल मंगलेश मधुकर, एसआई अभिषेक अंजन सहित अन्य पुलिस जवान ने किया खुलासा।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here