कैमूर – जिले में बालू लदे ओवरलोड वाहनों को अवैध तरीके

0
348

कैमूर – जिले में बालू लदे ओवरलोड वाहनों को अवैध तरीके से NH-2 पर पार कराने के मामले में अट्ठारह एंट्री माफियाओं की गिरफ्तारी हुई है। उनके पास से पौने तीन लाख रुपये नगद, 24 मोबाइल और नौ लग्जरी वाहन हुआ जब्त।

कैमूर एसपी दिलनवाज अहमद ने बताया कि बहुत दिनों से एंट्री माफियाओं के सक्रिय होने की सूचना मिल रही थी। विशेष टीम बनाकर मोहनिया डीएसपी आरटीओ और थाने द्वारा अभियान चलाते हुए कुल 18 लोगों को गिरफ्तार किया गया। इन लोगों का अपराधिक इतिहास भी रहा है। पहले भी कुछ कांडों में जेल गए हैं। फिलहाल सभी को जेल भेजा जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here