बिहार संवाददाता सिकंदर राय की रिपोर्ट
पटना : देश में लगातार कोरोना वायरस के मरीजों के आंकड़ों में इजाफा देखने को मिल रहा है। कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए देश में लॉकडाउन लागू है। इस बीच लॉकडाउन में फंसे लोगों को ट्रेनों के जरिए उनके गृह राज्य तक पहुंचाए जाने की अनुमति मोदी सरकार ने दे दी है। केन्द्र सरकार के स्पेशल ट्रेन चलाने के आदेश के बाद यह फैसला किया गया है कि कोटा और जयपुर से पटना के स्पेशल ट्रेन चलेगी। जानकारी दी गई है कि इस ट्रेन के जरिए जयपुर और कोटा में फंसे छात्र और अप्रवासी मजदूरों को बिहार वापस लाया जाएगा
गृह मंत्रालय ने बताया, ‘गृह मंत्रालय ने फंसे छात्रों और मजदूरों को सभी सुरक्षा उपायों के साथ ले जाने के लिए स्पेशल ट्रेनों को चलाने की आज अनुमति दी है। दरअसल, केंद्र सरकार ने मजदूरों को गृह राज्य भेजने सहित तमाम गाइडलाइन जारी की है। जिसके बाद देश के कई राज्य सरकारों ने केंद्र सरकार से स्पेशल ट्रेन चलाने की मांग की थी।