कोतमा / जनपद पंचायत कोतमा अंतर्गत ग्राम पंचायत खमरौध मे पुलिया निर्माण चढा भ्रष्टाचार की भेंट ।
कोतमा / जनपद पंचायत कोतमा अंतर्गत ग्राम पंचायत खमरौध मे पुलिया निर्माण चढा भ्रष्टाचार की भेंट । जब सैंया कोतवाल तो डर काहे का चोर चोर मौसेरे भाई के तर्ज पर हुआ पुलिया निर्माण कार्य ग्राम पंचायत खमरौध में पंचायत एजेंसी के कंधे पर रखकर चलाई गई बंदूक पूर्व में कांग्रेस के शासनकाल में कोतमा के एक ठेकेदार द्वारा 500000 का पुलिया निर्माण कार्य पंचायत एजेंसी का नाम लगाकर ठेके पर कराया गया जो कि 15 दिवस के अंदर ही तैयार कर लिया गया वह 2 महीने के अंदर पुलिया भी टूट गई जिसे आनन-फानन में पंचायत एजेंसी के द्वारा रिपेयरिंग किया गया परंतु घटिया मटेरियल उपयोग करने के कारण 4 महीने बाद फिर से वह पुलिया टूट गई और शासन के पैसों का जमकर होली खेला गया और तो और बिना कार्य कराए ही 12 महीने में बचा हुआ राशि ₹60000 उपयंत्री की सह पर पंचायत एजेंसी के द्वारा पैसा निकाला गया जबकि एक रुपए कभी निर्माण नहीं किया गया और पूरा का पूरा पैसा हजम कर लिया गया जिसके कारण आने वाले बरसात में सभी ग्राम वासियों को आने-जाने में व मवेशियों को आने-जाने में भारी तकलीफ उठानी पड़ेगी किसानों का आना जाना बंद हो जाएगा अगर समय रहते हुए दोषियों के खिलाफ उचित कार्यवाही ना की गई व दोबारा उस पुलिया का मरम्मत नहीं किया गया तो बरसात में बहुत सारी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है । ग्राम वासियों ने जिला पंचायत सीईओ वा जिला कलेक्टर से मांग की है कि दोषियों के खिलाफ दंडात्मक कार्यवाही की जाए आदेशित किया जाए कि जल्द से जल्द पुलिया का मरम्मत की जाए ।
✍️✍️✍️अजय राजानी संभागीय ब्यूरो चीफ शहडोल