अनूपपुर। कोतमा तहशील अंतर्गत ग्राम खामरौध में लाशों का जिम्मेदार कौन 3000 की आबादी में 1 हफ्ते में आज दसवीं मौत लेकिन आज तक प्रशासन के कानों में जूं तक नहीं पहुंची पंचायत सचिव ने एलोस्मेंट वा मास्क बटवा कर निभाया अपनी जेमेवारी बाकी प्रशासन को नहीं है शुद्ध रोज हो रही है एक मौत लगभग आधी आबादी है
कोरोनो के पहलेलाकझन सर्दी जुकाम के चपेट में लेकिन अफवाहों को सुनकर कोई भी नहीं जाना चाहता है सब के सब अपने ही घर में दफन हो रहे हैं और साथ में अपने परिवार को भी दे रहे हैं कोरॉना अगर समय रहते हुए प्रशासन के द्वारा ध्यान नहीं दिया गया तो बहुत ही मुसीबतों का सामना करना पड़ सकता है ग्राम वासियों को चौधरी मोहल्ला वा जयसवाल मोहल्ले में हर एक घर में फैला हुआ है सर्दी जुखाम अधिकतर मौतें हुई है तो जयसवाल मोहल्ला परंतु कोई भी निकल के नहीं आ रहा है
सामने ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर को प्रशासन से मांग की है कि बहुत ही जल्द किट मंगवा कर जांच करवाई जाए क्योंकि स्थानीय प्रशासन द्वारा अभी तक कोरोना की दवाई और ना ही कोरोना किट उपलब्ध कराई गई है जिसके कारण रोज ग्राम वासियों में हमेशा डर का माहौल बना रहता है रोजमर्रा की जिंदगी हो गई है अस्त-व्यस्त अभी भी कई मरीज सीरियस स्थानीय डॉक्टरों द्वारा जिन को ऑक्सीजन की कमी बता दी गई है इन को ले जाकर को एडमिट करवा लेकिन इसके बावजूद भी लोग नहीं ले जा रहे हैं घर में ही तड़प तड़प के तोड़ रहे हैं दम लगभग आधी आबादी corona की चपेट में जल्द ग्राम वासियों ने जिला प्रशासन से अनुरोध किया है कि corona किट मंगा कर संपूर्ण गांव की चेक करवाई जाए।
✍️✍️✍️अजय राजानी संभागीय ब्यूरो चीफ शहडोल✍️✍️✍️