● कानपुर नगर घाटमपुर ●कोतवाली घाटमपुर, थाना में आयोजित किया गया समाधान दिवस
● माह के चौथे शनिवार को कोतवाली घाटमपुर एवं थाना सजेती में थाना दिवस का आयोजन किया गया. जहां कोतवाली घाटमपुर में उप जिलाधिकारी की अध्यक्षता में समाधान शिविर का आयोजन किया गया.जहाँ साथ में कोतवाल राजीव सिंह ने भी फरियादियों की शिकायतें सुनी. वहीं थाना सजेती में थाना अध्यक्ष रवीन्द्र मिश्रा की अध्यक्षता में फरियादियो की शिकायतों का निस्तारण किया गया.घाटमपुर कोतवाली मे समाधान दिवस में कुल 5 शिकायतें आई. दो का निस्तारण हुआ. दो पर मुकदमा लिखा गया।.कानपुर घाटमपुर से सांवाददाता विपिन कुमार की रिपोर्ट।.