*कोतवाली देहात अपडेट* सुल्तानपुर-रविवार को पुरानी रंजिश में युवक को गोली मारने का मामला। घायल युवक विनोद यादव की इलाज के दौरान मौत। लखनऊ ट्रामा सेंटर में चल रहा था इलाज। सुबह लगभग 4 बजे हुई मौत देहात कोतवाली क्षेत्र के भदैया ब्लॉक सराय अचल गांव में कल हुई थी वादरात पूरा मामला पुरानी रंजिश के चलते हुई वारदात ग्रामीण के अंदर भारी आक्रोश वहां की स्थिति देखकर सीओ साहब ने मौके पर गांव में पुलिस बल किया तैनात *NAC न्यूज चैनल डिप्टी चीफ बीयूरो अरुण मिश्र की रिपोर्ट