*कोतवाली पुलिस ने किए कई डग्गामार वाहनों को सीज
*
कानपुर घाटमपुर कोतवाली पुलिस ने डग्गामार एवं सवारी वाहनों को अपने निर्धारित स्थान पर ना भेज कर चौराहे के आसपास घूम रहे सवारी वाहनों को सीज करना शुरू कर दिया. वही वैन चालकों के पूरे कागजात होने के बाद भी गाड़ी सीज किए जाने को लेकर आक्रोश नजर आ रहा है. वैन चालकों के अनुसार कोतवाली पुलिस द्वारा उनको बगैर समय दिए वाहनों को सीज किया जाना गलत करार दिया. वहीं कोतवाली पुलिस द्वारा सवारी वाहनों को अपने निर्धारित स्थान पर ना खड़े करने को लेकर कार्यवाही की बात कही गई है. बताते चलें बीते दिन तहसील सभागार में सांसद देवेंद्र सिंह भोले की अध्यक्षता में हुई समीक्षा बैठक में पुलिस द्वारा रोड के ऊपर अतिक्रमण एवं डग्गामार वाहनों का मुद्दा जोर-शोर से उठाया गया. जिसमें जनप्रतिनिधियों ने डग्गामार वाहनों को अपने निर्धारित स्टैंड में भेजने के लिए कहा गया था .ना मानने पर गाड़ी सीज करने की बात भी कही गई थी. परंतु कोतवाली पुलिस द्वारा बैठक के कुछ घंटों के अंदर ही मुख्य चौराहे के आस पास पाए गए लगभग आधा दर्जन वाहनों को सीज किया गया था. वहीं रविवार को सुबह के वक्त कोतवाली पुलिस ने कार्यवाही करते हुए लगभग 8 से 10 वाहनों को फिर सीज कर दिया. जिससे वाहन चालकों में आक्रोश दिखा. वही वाहन चालक अपने गाड़ी के कागजात दिखाते नजर आए. परंतु प्रभारी निरीक्षक द्वारा कोई मौका न देते हुए मौके पर ही गाड़ियों को सीज कर दिया गया.
कानपुर घाटमपुर से संवाददाता विपिन कुमार की रिपोर्ट