●कोतवाली प्रभारी द्वारा बूथों का निरीक्षण, मतदाताओं को किया जागरूक ●कोतवाली क्षेत्र के स्योदी गांव में कोतवाली प्रभारी ने पोलिंग बूथों का निरीक्षण करते हुए गांव में भ्रमण कर ग्रामीणों के साथ विश्वास बहाली के लिए संवाद स्थापित किया. वहीं ग्रामीण मतदाताओं को अधिक से अधिक मतदान के लिए जागरूक करते हुए अच्छा प्रधान चुनने को कहा. जानकारी के अनुसार कोतवाली प्रभारी धनेश प्रसाद सुबह के समय स्योदी गांव पहुंचे. जहां उनके द्वारा पोलिंग बूथ का निरीक्षण किया गया. इसके बाद गांव की गलियों में भ्रमण करते हुए ग्रामीणों से संवाद स्थापित करते हुए स्वच्छ मतदान का निवेदन किया. ग्रामीणों से अपेक्षा की कि वह प्रत्याशियों के किसी भी प्रलोभन में ना आते हुए स्वच्छ मतदान करें और अच्छा प्रधान चुने .जिससे जीतने वाला प्रत्याशी अगले 5 वर्ष तक उनके गांव का विकास कर सके. उन्होंने गांव में किसी भी अवैध,अनैतिक कार्य न करने एवं गलत कार्य होते देखे जाने पर कोतवाली को सूचित करने को भी कहा .प्रभारी के अनुसार यदि ग्रामीण किसी भी गलत कार्य की सूचना समय रहते पुलिस प्रशासन को देंगे .तो प्रशासन समय रहते गलत कार्य पर अंकुश लगाएगा। कानपुर घाटमपुर से
संवाददाता विपिन कुमार की रिपोर्ट