*कोतवाली में समाधान दिवस का आयोजन*
घाटमपुर कोतवाली परिषद में थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया. जिसमें आए फरियादियों की शिकायतों को सुनकर उनका निस्तारण करने का प्रयास किया गया. कुछ शिकायतों का निस्तारण मौके में किया गया. परंतु कुछ शिकायतों को सक्षम अधिकारियों को निस्तारण के लिए भेजा गया. बताते चलें माह के दूसरे शनिवार को थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया. जहां आए फरियादियों की शिकायतें तहसीलदार एवं कोतवाली प्रभारी घाटमपुर द्वारा सुनी गई और कुछ शिकायतो का निस्तारण मौके में किया गया एवं अन्य आई हुई शिकायतों को निस्तारण के लिए सक्षम अधिकारियों को निर्देशित किया गया।.कानपुर जिला संवाददाता विपिन कुमार की रिपोर्ट![]()