बिहार संवाददाता सिकंदर राय की रिपोर्ट
कोराना वायरस संक्रमण को लेकर वीआईपी की टीम ने साबून व मास्क वितरण किया : रामप्रवेश मंङल
समस्तीपुर : रोसङा प्रखंड अन्तर्गत मुरादपुर गॉव मे विकासशील इन्सान पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष रामप्रवेश मंङल ने विगत कई दिनों से कोराना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए जागरूकता अभियान चलाकर लोगों को जागरूक कर रहे हैं, आज भी मास्क व साबुन वितरण किया।
श्री मंडल ने आमजनों से अपील करते हुए कहा लॉकङाउन नियम का पुर्ण रूप से पालन करे, अतिआवश्यक कार्य हो तब ही घर से निकले अन्यथा पुरे परिवार संघ सुरक्षित रहे।
मौके पर प्रखंड अध्यक्ष जुनैन अहमद खान ,अमरजीत कुमार सहनी ,आरजु खान, नितिश कुमार यादव, चॉद खान सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
