कोरोना निगरानी समिति अध्यक्ष व NSUI जिलाध्यक्ष त्रिभुवन कुमार का जनहित में अहम कदम

0
332

बिहार संवाददाता सिकंदर राय की रिपोर्ट

कोरोना निगरानी समिति अध्यक्ष व NSUI जिलाध्यक्ष त्रिभुवन कुमार का जनहित में अहम कदम।
कोरोना निगरानी समिति का अध्यक्ष त्रिभुवन कुमार ने कहा प्रशाशनिक निर्देशानुसार चिगड़ी सिमराहा पंचायत के सिमराहा गाँव मे सभी के घर, पोल, गेट, दरवाजा सहित मुख्य जगह पर
अनुरोध पत्र चिपकाया गया है कोरोना से सुरक्षित रहने किसी प्रकार के समस्याओं से संबंधित जानकारी देने हेतु वरीय अधिकारियों थानाध्यक्ष समिति अध्यक्ष सहित सदस्यो का नंबर रहित नोटिस जानकरी देने के लिए वही समिति उपाध्यक्ष विनोद यादव ने कहा पुलिश प्रशाशन को कंधे से कंधे मिलाकर चलाने का अहम पहल है निगरानी समिति पूर्ण रूप से चौकस है समिति अध्यक्ष का निर्देश है सभी सदस्यों प्रवासियों ओर बाहरी व्यक्तियों पर पूरा नजर बनाए रखे और जनताओ का समस्याओं को अतिशीघ्र हल करे उपस्थित सदस्य संदीप यादव बंजर सदा मिथिलेश यादव हरेराम दिलीप राम अशोक यादव लालू राम शुभाष यादव सहित टीम उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here