कोरोना महामारी में राजनीति नही सेवा करने का अवसर:-राजेश रंजन “पप्पु”

0
320

बिहार संवाददाता सिकंदर राय की रिपोर्ट

कोरोना महामारी में राजनीति नही सेवा करने का अवसर:-राजेश रंजन “पप्पु

जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव सह छात्र परिषद के प्रभारी राजेश रंजन “पप्पू” ने प्रेस रिलीज जारी कर NDA गटबंधन पर हमला बोला है,श्री पप्पू ने कहा कि एक तरफ देश कोरोना महामारी के कारण लगे लॉक डाउन से गरीबो के लिए जीवन बचना चुनौती बन गया है, ऐसे में गरीबो के राशन पर राजनीति करने से बचना चाहिए। केंद्र सरकार में मंत्री रामविलास पासवान जी 14 लाख
लोगों के लिए अनाज भेजने के दावा कर रहे हैं वही दूसरी तरफ JDU प्रवक्ता ने मंत्री राम विलास जी के दावा को झूठा बता रहे हैं और केंद्र सरकार द्वारा काफी कम अनाज मिलने की बात कह रहे हैं इसपर जाप के राष्ट्रीय महासचिव श्री राजेश पप्पू ने कहा कि मध्यप्रदेश में सत्ता की सनक से आज पूरे देश मे कोरोना फैल गया है,बिहार में चुनाव आने वाला है इससे गटबंधन दलों में भी खींचतान होना शर्मनाक है। कोरोना महामारी में सभी दल राजनीति छोड़कर गरीब एवं जरूरतमंद की सेवा करे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here