कोरोना से जंग जीतना ही हमारी भक्ति है : शंकर चौधरी

0
514

बिहार संवाददाता सिकंदर राय की रिपोर्ट

कोरोना से जंग जीतना ही हमारी भक्ति है : शंकर चौधरी

दरभंगा जिले के हायाघाट प्रखंड के रसलपुर, पटोरी व घोषरमा गॉव मे अन्तराष्ट्रीय महामारी कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम के लिए सामाजिक कार्यकर्ताओं के साथ वरीय नेता शंकर चौधरी ने अपने निजी कोष से कई गाँवों मे समाजिक दुरी बना,जागरूकता अभियान चलाकर साबून व मास्क तथा कई जरूरतमंद समान वितरण किया।

श्री चौधरी ने आमजनों से कहा कोरोना से जंग मे जनहित हमारी भक्ति है। अगामी 03 मई तक समाजिक दुरी बनाए रखने, लॉकङॉउन का पालन एवं बिमारी से बचाव के लिए स्वच्छता के साथ ही जनता को भी इस कोरोना  जैसे दुश्मन से एकजुट होकर लङाई करनी होगी ।

लॉकङाउन मे किसी भी समस्या के लिए अपना मोबाइल नम्बर लोगों को दिए, क्षेत्र के लोगों ने भी उनके कार्य की सराहना की और जागरूकता कार्यक्रम को समझें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here