दिल्ली: कोरोना से निपटने के लिए रक्षा मंत्रालय ने अब एनसीसी कैडेटो से सेवायें लेने का फैसला लिया है। मंत्रालय ने जारी बयान में कहा है कि इनकी सेवायें लोगों को राहत एवं आवश्यक सेवायें में लिया जायेगा। एनसीसी ने कोविड की रोकथाम मदद के लिए एक्सरसाइज़ एनसीसी योगदान राष्ट्रव्यापी अभियान शुरू करने का फैसला लिया है। इनमे जो कैडेट 18 वर्ष की उपर के हैं वह कैडेट स्थानीय प्रशासन को मदद करेंगे। इनका एक समूह 8-20 का होगा जो एक जगह तैनात किया जायेगा। जिसकी देखरेख एनसीसी के एक पदाधिकारी के द्वारा की जाएगी। एनसीसी के कैडेटों को कोरोना हॉटस्पाट पर तैनाती नहीं किया जायेगा। ये कैडेट हेल्पलाइन, राहत सामग्री, खाध सामग्री एवं दवाईयों आदी का वितरण करेंगे।
अभिजीत कुमार
ब्यूरो चीफ मगध प्रमंडल-गया (बिहार)