●कोविड लॉकडाउन के बीच मदिरा की दुकानें खुली, लगी भीड़● जहां सरकार एक तरफ लॉकडाउन बढ़ाती जा रही है एवं बाजार खोलने में सख्ती करती जा रही है. वहीं दूसरी तरफ मदिरा की दुकानों को खोलने का आदेश सरकार द्वारा दिया गया है. जिसके बाद आज जैसे ही सुबह मदिरा की दुकानें खुली .वैसे ही लोगों का हुजूम मदिरा की दुकान में उमड़ पड़ा. तहसील क्षेत्र के नगर क्षेत्रों हो या ग्रामीण क्षेत्रों में हर जगह शराब ठेकों के बाहर लोगों की भीड़ नजर आई. कोतवाली क्षेत्र के रेवना चौकी के पास तो चौकी से चंद कदम दूर ही शराब की दुकान में सैकड़ों लोग भीड़ लगाए नजर आए. वहीं कई तो दुकान के पास में ही मदिरा लेकर पीते भी नजर आए. सरकार द्वारा यह कदम क्या सोच कर लिया गया है .वह तो नहीं मालूम, पर जिस प्रकार मदिरा की दुकानों के आगे भीड़ उमड़ रही है उससे सरकार की नजर में कोविड की गंभीरता का अंदाजा लगाया जा सकता है. दूसरी तरफ चोरी-छिपे शटर खोल बंद करके दुकानदारी कर रहे दुकानदारों पर इस तरह के आदेश के बाद अत्यधिक रोष देखा जा रहा है। कानपुर घाटमपुर से संवाददाता विपिन कुमार की रिपोर्ट