●कोविड की आशंका के चलते अस्पतालों ने पूर्व नगरपालिका महिला अध्यक्ष को नहीं किया भर्ती, ऑक्सीजन न मिलने से हुई मौत● नगर पालिका घाटमपुर की पूर्व एवं प्रथम महिला अध्यक्ष कि बीते दिन ऑक्सीजन न मिलने से अस्पताल में मौत हो गई .बता दे पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष नीलम चौरसिया पत्नी राजेश चौरसिया जो कि 2007 में निर्दलीय चुनाव लड़कर प्रथम महिला नगर पालिका अध्यक्ष घाटमपुर बनी थी. बीते कुछ दिन से उनकी तबीयत ठीक नहीं थी. पति राजेश चौरसिया के मुताबिक शनिवार शाम तबीयत अधिक खराब होने पर वह उन्हें लेकर नगर के स्टेशन रोड स्थित शांति नर्सिंग होम ले गए. जहां प्राथमिक उपचार के बाद वह उन्हें घर ले आए. रविवार को तबीयत अधिक खराब होने पर फिर उन्हें शांति नर्सिंग होम ले गए. जहां ऑक्सीजन खत्म होने के चलते वह उन्हें कानपुर के तीन चार अस्पतालों में ले गए पर कहीं पर भी कोविड की आशंका के चलते उन्हें भर्ती नहीं किया गया और तरह-तरह के बहाने बनाए जाते रहे. बड़ी मुश्किल से उन्हें एक अस्पताल में इस शर्त पर भर्ती किया गया. कि शाम तक वह किसी अन्य अस्पताल में व्यवस्था कर लें .उनके पास ज्यादा ऑक्सीजन का स्टॉक नहीं है. उधर शाम लगभग 7:00 बजे ऑक्सीजन खत्म होते ही नीलम चौरसिया की सांसें उखड़ गई और शाम 7:15 बजे उनके प्राण पखेरू उड़ गए. जिससे परिवार समेत नगर में शोक की लहर फैल गई. मालूम रहे महिला नगर अध्यक्ष नीलम चौरसिया के पति राजेश चौरसिया भी नगर पालिका अध्यक्ष रहे हैं. 2007 में महिला सीट होने के चलते राजेश चौरसिया ने अपनी पत्नी को निर्दलीय प्रत्याशी के रूप पर नगर पालिका अध्यक्ष सीट से चुनाव लड़ वाया था. जिसमें वह नगर की पहली महिला नगर पालिका अध्यक्ष बनी थी. उनके निधन की सूचना से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर फैल गई. उनके परिवार में पति राजेश चौरसिया के अलावा दो पुत्र एवं एक पुत्री भी है। कानपुर घाटमपुर से संवाददाता विपिन कुमार की रिपोर्ट