गया – जगजीवन कॉलेज के सभागार में मंगलवार को मगध विश्वविद्यालय के कुलपति डा. राजेन्द्र प्रसाद के निर्देश पर कोविड-19 परामर्श प्रकोष्ठ की ओर से मेंटल हेल्थ एंड वेल विंग विषय पर सेमिनार का आयोजन किया गया। प्रकोष्ठ के समन्वयक डा.लक्ष्मी नारायण सिंह ने कहा कि सेमिनार का मुख्य उद्देश्य कोरोना महामारी के दौरान हो रहे तनाव तथा विभिन्न मानसिक परेशानियों में सहायता प्रदान करना है। प्राचार्य डा.कुमार राजीव रंजन ने कोरोना महामारी से बचाव के कई टिप्स दिये। उन्होंने कहा कि इस आपदा में कुलपति की ओर से सेमिनार के माध्यम से छात्र-छात्राओं को जागृत किया जाना सराहनीय कदम है। मगध विश्व विद्यालय के मनोविज्ञान विभाग की सहायक प्रोफेसर डा. मीनाक्षी ने मंच का संचालन करते हुए पावर प्वाइंट प्रजेंटेशन के माध्यम से कोविड-19 से जुड़े विभिन्न तथ्यों की जानकारी दी । मौके पर डा.शंकर आचार्य, एस डी पासवान, डा.ओम प्रकाश, डॉ. इन्द्रदेव यादव, डा.अनु रानी आदि मौजूद थीं।
अभिजीत कुमार
डिविजनल ब्यूरो चीफ़
मगध प्रमंडल, गया (बिहार)