कोविड़ के बढ़ते प्रभाव के बीच सक्रिय हुआ स्वास्थ्य विभाग ●घाटमपुर तहसील के ग्रामीण क्षेत्रों में कोविंड़ के बढ़ रहे लगातार प्रभाव एवं रहस्यमय मौतॊ के बीच नेशनल टीवी, सोशल मीडिया एवं प्रिंट मीडिया द्वारा लगातार कवरेज किए जा रहे कोविड प्रभाव कार्यक्रम के बाद घाटमपुर तहसील प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग सक्रिय हुआ है . जहां बुधवार दोपहर में ब्लाक सभागार में विधायक उपेंद्र पासवान ने उप जिलाधिकारी घाटमपुर अरूण कुमार श्रीवास्तव के साथ तहसील ,ब्लाक एवं स्वास्थ्य विभाग के साथ बैठक की. जहां विधायक ने स्वास्थ्य विभाग को स्पष्ट शब्दों में एक हफ्ते के अंदर तहसील क्षेत्र के संपूर्ण गांव में सैनिटाइजेशन एवं मेडिकल कैंप लगाने के निर्देश दिए. वहीं वैक्सीनेशन में तेजी लाने के लिए भी कहा.शाम को राष्ट्रीय स्तर की न्यूज़ चैनल की टीम भदरस गांव पहुंची. जहां उसने स्वास्थ्य विभाग के साथ गांव में स्वास्थ्य सुविधाओं की पड़ताल की. न्यूज़ चैनल के रिपोर्टर ने आशा बहू एवं अन्य महिला स्वास्थ्य कर्मियों के साथ वार्तालाप करते हुए उनकी समस्याओं को जाना एवं ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य विभाग द्वारा संक्रिय कार्यक्रमों को समझा. वहीं उन्होंने घाटमपुर विधायक उपेन्द्रनाथ पासवान ,उप जिला अधिकारी अरुण कुमार श्रीवास्तव एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घाटमपुर के अधीक्षक कैलाश चन्द्रा के साथ बात करते हुए स्वास्थ्य विभाग द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में क्या कार्य कराए जा रहे हैं”को लेकर जांच पड़ताल की।. कानपुर घाटमपुर से संवाददाता विपिन कुमार की रिपोर्ट