कौशांबी उत्तर प्रदेश के पुलिस विभाग के अच्छे मानवता को इस संकट भरी घड़ी में पुलिस विभाग के समस्त थाना प्रभारी सहित छेत्र के चौकी इंचार्ज के साथ हमराही जवानो ने कोरोना महामारी से बचने के लिए प्रशासन के कठोर कदम उठाने के कारण कौशांबी को सुरक्षित करते हुए राहगीरों भूखों को खाने के पैकेट देकर उन्हें भूख से बचाने के लिए अलग अलग थाना से पत्रकार के कैमरे के माध्यम से वर्दी की इंसानियत देख सकते हैं जिसमें हमेशा वर्दी समाज में दागदार के चर्चे सुनने को मिलते थे लेकिन आपदा के समय में पता वर्दी के यह भी ऐसे भी रूपदेखने को मिलेगा फोटो में वर्दी में दयावान चौकी इंचार्ज भरवारी मनोज राय जी ने अपने छेत्र में हर दिन भूखों के पेट भर दुआएं ले रहे हैं मंदिर में भी गये भूखे के पास वहीं बाहर से आए व्यक्तियों असवां के माध्यमिक विद्यालय में जाकर खाने के पैकेट दिया भरवारी छेत्र की जनता सराहना कर रही है जिससे कि विभाग के सराहनीय योगदान से टाइगर का सीना चौडा कौशांबी उत्तर प्रदेश मे नेशनल एन्टी करप्शन न्यूज चैनल ब्यूरो चीफ कौशांबी राजेश कुमार श्रीवास्तव की रिपोर्ट