कौशांबी उत्तर प्रदेश मतदाताओं को जागरूक करते हुए जिले के आला अधिकारियों की टीम

0
751

कौशांबी उत्तर प्रदेश मतदाताओं को जागरूक करते हुए जिले के आला अधिकारियों की टीम जिले के हर थानों पर जाकर के मतदाता कैसे वोट करेंगे उनके अंगुली में निशान कैसे लगाया जाएगा उसके लिए वोटरों को प्रेरित करना यह बहुत बड़ा विषय बन चुका है कि अधिकारी अपना वर्क छोड़कर के मतदाता जागरूकता में लिप्त हैं जिसके कारण और तमाम वर्क पीछे दिखाई पड़ रहे हैं जिससे कि जनपद में आए दिन लगातार हो रही घटनाओं पर नहीं लग पा रहा है अंकुश फोटो चित्र में आप देखें नीली शर्ट में पुलिस अधीक्षक श्री प्रदीप गुप्ता जी और वाइट शर्ट में एसडीएम सदर उनके बगल में सदर सीओ श्री सच्चिदानंद पाठक जी पुलिस अधीक्षक के बगल में थाना करारी श्री राजेश सिंह जी जिन की उंगली सीधी दिखाई पड़ रही है।नेशनल एंटी करप्शन न्यूज़ राजेश श्रीवास्तव तहशील ब्यूरोचीफ कौशाम्बी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here