कौशाम्बी जनपद के सिराथू तहसील क्षेत्र के कडा ब्लाक के ग्राम पंचायत ननमई के पूर्व प्रधान व सेग्रेटरी के ऊपर विकास कार्यो मे भ्रष्टाचार कर लाखों रुपये गमन करने का आरोप ग्रामीणों ने लगाया है और किये गए कार्यो की जांच की मांग जिलाअधिकारी से किया है । उत्तर प्रदेश कौशाम्बी जनपद के सिराथू तहसील क्षेत्र के कडा ब्लाक के ग्राम पंचायत ननमई के पूर्व प्रधान सगीर अहमद के ऊपर ग्रामीणों ने विकास कार्यो मे भ्रष्टाचार करने का आरोप लगाया है और उन्होंने ब्लाक के सेग्रेटरी राहुल पर मिली भगत होने का आरोप है ग्रामीणों ने एन ए सी न्यूज चैनल ब्यूरो चीफ कौशाम्बी के पास भेजे गये वीडियो के माध्यम व फोटो के माध्यम से भ्रष्टाचार को उजागर किया है । गांव के रईस खान ने मीडिया को बताया कि प्रधान व सेग्रेटरी के द्वारा गांव के विकास कार्यो मे पंचायत भवन से लेकर नाली निर्माण व इंटरलॉकिंग शौचालय व हैडपंपों के मरम्मत का प्रस्ताव कार्यो का सेग्रेटरी से भ्रष्टाचार कर पास कराकर लाखो रूपये का बन्दर बाट कर अपनी तिजोरी को भरा है जिसकी जांच निष्पक्ष तरीक़े से की जायेगी तो किये गये प्रधान के द्वारा भ्रष्टाचार पूरी तरीक़े से प्रकाश मे आ जायेगा । वहीँ ग्रामीणों ने जिलाअधिकारी कौशाम्बी श्री अमित कुमार सिंह का ध्यान ननमई ग्राम पंचायत के पूर्व प्रधान के द्वारा पंचायत भवन के निर्माण के नाम पर लाखों रुपए गमन किया जिसके साक्ष्य मे मौके पर खंडहर के रूप में तब्दील पंचायत भवन दिखाई दे रहा है ऐसे ही विकास के नाम पर लाखों रूपये अन्य कार्यो से गमन किया है जिसमें क्षेत्र के सेग्रेटरी की भी भूमिका अहम बताई जा रही है। जांच के बाद ही सच्चाई सामने आयेगी और दूध का दूध पानी का पानी अलग हो जायेगा वहीं ग्रामीणों ने कहा है कि जांच कर प्रधान के द्वारा किया गया गमन का रूपये वापस कराया जाय और आरोपी प्रधान के ऊपर कानूनी प्रक्रिया कराई जाय जो गांव के हितों मे हो । नेशनल एन्टी करप्शन न्यूज चैनल ब्यूरो चीफ कौशाम्बी राजेश कुमार श्रीवास्तव की रिपोर्ट 21/05/2022