कौशाम्बी जनपद थाना कोखराज के आक्रामक रुख , पुलिस व्यवस्था को मजाक समझने वाले व्यापारियों के उडे तोते । उत्तर प्रदेश कौशाम्बी जनपद में अपराधियों व भ्रष्टाचार पर नकेल कसने से जिले में कानून व्यवस्था पर लगाम लगाने में पुलिस की सक्रियता जहां दिखाई देती नजर आ रही थी ।वहीं देश मे कोरोना महामारी से देश संकट के दौर से गुजर रहा है । जिसके रोकथाम के लिए शासन के द्वारा जारी गाइडलाइन लाकडाउन कर्फ्यू के अनुपालन मे प्रशासन एढी चोटी का जोर लगा कर रात दिन जारी गाइडलाइन लाकडाउन कर्फ्यू का अनुपालन करा रही है । वही जनपद के कुछ बजारों मे तो सन्नाटा छाया रहता है और कुछ कस्बे में राजनीतिक दखल के कारण पुलिस बौनी साबित हो रही है । जिसमे थाना कोखराज क्षेत्र के नगरपालिका भरवारी के व्यापारियों के हौसले बुलंद है वह पुलिस पेट्रोलिंग में सिपाहियों की खिल्ली उडाते है और भीड लगाकर अपनी दुकानदारी करते जिन्हें पुलिस का कोई खौख नहीं रहता । हो भी कैसे जब पुलिस उन पे अंकुश लगाने का प्रयास किया करती तो वह संगठन के गोद मे बैठकर उल्टा पुलिस पर उत्पीड़न का आरोप लगा कर राजनीति का शिकार पुलिस को बना कर स्थानांतरित कराने में सफल होने के कारण उनके हौसले बुलंद है । वहीं आज दिनांक 18/05/2021 को थाना कोखराज इंस्पेक्टर प्रदीप राय दलबल के साथ भ्रमण क्षेत्र का करने निकले जहां वहां भ्रमण के दौरान भरवारी कस्बे आ गये और भरवारी मे खुली चुनौती दे रहे व्यापारियों के खुली दुकाने देख वह आक्रामक हो गये और उन्हें देख धडाधड शटर गिरने लगे पर उनके दुकानों के सामने खडी लगभग आधा दर्जन बाइक को थाने उठवा ले गये और उन्होंने बजार मे खडे होकर चेतावनी देते हुए कहा कि कोई दुकानदार लाकडाउन कर्फ्यू का उल्लंघन करते हुए पाया जाता है तो उसके विरुद्ध कार्यवाही होना तय है । वहीं डरे हुये व्यापारियों से भरवारी पुलिस चौकी के सिपाहियों व ए एस आई श्यामसुंदर यादव भी मौके पर रहे । पुलिस के इस कार्यवाही से भरवारी के व्यापारियों मे पुलिस के प्रति राजनीतिक मंथन होने की चर्चा हो रही है फिलहाल तो पुलिस के उग्र रूप से सहम गए हैं ढीठ दुकानदार । नेशनल एन्टी करप्शन न्यूज चैनल ब्यूरो चीफ कौशाम्बी राजेश कुमार श्रीवास्तव की दहकती रिपोर्ट 18/05/2021