उत्तर प्रदेश के कौशांबी जनपद में पत्रकारों के आंदोलन के तीसरे दिन शुक्रवार को प्रेस क्लब के कोषाध्यक्ष नीरज सिंह ने अपना मुंडन करा कर विरोध दर्ज कराया। नीरज सिंह मुंडन संस्कार के समय अपनी शिखा का भी दान कर शासन-प्रशासन को साफ़ चेतावनी दी कि पत्रकार हितो पर कोई भी समझौता नहीं किया जायेगा।
गौरतलब है कि कौशांबी जिले में पिछले 2 वर्षो के बीच आधा दर्जन से अधिक पत्रकारों पर प्रशासन व पुलिस कर्मियों ने द्वेष पूर्ण ढंग के कार्यवाही की परंपरा शुरू की है। पत्रकार समाज इन कार्यवाहियों का पुरजोर विरोध करता आ रहा है, लेकिन अफसरों और शासन सत्ता में बैठे लोगो ने पत्रकार हितो पर कोई ठोस कदम नहीं उठाया। जिससे नाराज़ कौशांबी के पत्रकार समाज ने 05 फरवरी से क्रमिक आंदोलन व मुंडन संस्कार करा कर अपना विरोध दर्ज कराना शुरू कर दिया है। पत्रकार अपनी मांगो का एक ज्ञापन प्रदेश मुखिया मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी को जिला अधिकारी कार्यालय के जरिये भेजने का क्रम जारी रखा है।
आंदोलन के तीसरे दिन पत्रकारगणो में वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रेस क्लब राकेश सोनकर, कोषाध्यक्ष नीरज सिंह, डीएस यादव, ब्रजेश गौतम, मोहम्मद यासीन, अनिरुद्ध पांडेय (सिराथू प्रेस अध्यक्ष) ओमनीष तिवारी, अजय कुमार, जरीना सिद्दीकी, अभिसार भारतीय, शादाब रिजवी, इन्तजार रिजवी, सुनील राठौर, सुधीर कुमार, पवन दुबे, नसीम अहमद, विशाल साहू, धर्मेंद्र सिंह, सुशील गुप्ता, मोनू कुशवाहा, शारुख, खादिम रिजवी एवं अन्य पत्रकार साथी मौजूद रहे।