कौशाम्बी के मंझनपुर कोतवाली इलाके में महिला से 2 लाख रुपये की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। महिला के शिकायत के बाद एसपी अभिनंदन ने पूरे मामले की जांच के बाद केस दर्ज कर कार्यवाई का आश्वासन दिया है। मामला मंझनपुर कोतवाली इलाके के नारा गांव का है। जहां बिजली दुर्घटना में पति के मृत्यु के बाद उसकी पत्नी संगीता देवी ने क्लेम किया था। जिस मामले में पीड़ित पत्नी को 5 लाख लाख रुपये का बीमा शुल्क मिला, लेकिन गांव के नीरज और दिलीप ने धोखाधड़ी कर पीड़ित महिला से बीमा के 5 लाख रुपये में 2 लाख हड़प लिया। मामले की शिकायत के बाद पुलिस पूरे मामले की तहकीकात में जुट गई