कौशाम्बी की गुड़ पुलिसिंग की निकली हवा

0
934

हाई टेक होती पुलिस ने पीड़ित से अच्छे बरताव की बात अब बेईमानी सी लगती है। ताज़ा मामला कौशांबी के मंझनपुर थाना इलाके के नारा पुलिस चौकी इलाके का है। जिसमे एक गुड़ व्यापारी से छिनैती के मामले में पुलिस कर्मी उसकी बात सुन कार्यवाही करने के बजाय उसका मजाक बना कर बेइज्जत करते दिखे है। मंझनपुर पुलिस वालों का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होकर गुड़ पुलिसिंग के दावों की हवा निकाल रहा है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि पीड़ित की बात सुनने की जगह उससे अभद्र शब्दो का प्रयोग कर उसे अपमानित किया गया। इतना ही नही पीड़ित पर मामले में सुलह का दबाव बना रहे है। इस मामले पर एसपी से पीड़ित ने शिकायत की इसके बाद दोबारा पहुचे पुलिस के लापरवाह जवानों ने दोबारा बदसुलूकी की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here