- कौशाम्बी जनपद के मूरतगंज ब्लाक अंतर्गत ग्राम गढवा के बूथ संख्या 106पर फर्जी वोट डालने को लेकर ग्रामीणों का हंगामा मौके पर पुलिस अधिकारी माहौल को शान्त कराते हुये । उत्तर प्रदेश कौशाम्बी जनपद के ब्लाक मूरतगंज अंन्तर्गत ग्राम गढवा उदाथु मे अधिकारी के सेटिंग से फर्जी वोट डालवाने पर ग्रामीणों ने हंगामा किया ।जिसमे पुलिस प्रशासन ने अपने सूझबूझ के साथ हंगामा को शांत कराया । हंगामे की विडियो एन ए सी न्यूज चैनल के कैमरे से आप तक । नेशनल एन्टी करप्शन न्यूज चैनल ब्यूरो चीफ कौशाम्बी राजेश कुमार श्रीवास्तव की रिपोर्ट 29/04/2021