खड़े ट्रक में मारी पीछे से आये दूसरे ट्रक ने टक्कर

0
144

●खड़े ट्रक में मारी पीछे से आये दूसरे ट्रक ने टक्कर, बाल बाल बचे चालक और क्लीनर● पतारा चौकी के अंतर्गत हिरनी मोड़ के पास मछली से लदे ट्रक को पीछे से आए तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी. जिससे ट्रक में लदी मछलियां मर गई. जानकारी के अनुसार जमीर खान छतरपुर से मछली लादकर कानपुर जा रहा था. जैसे ही वह कोतवाली क्षेत्र के पतारा चौकी के अंतर्गत हिरनी मोड़ के पास पहुंचा वैसे ही उसके ट्रक का टायर पंचर हो गया. और ट्रक जहां का तहां खड़ा हो गया. ट्रक के पंचर टायर को बदलने के दौरान पीछे से आए तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक ने खड़े ट्रक में टक्कर मार दी. जिससे पहला ट्रक पलट गया और उसमें लदी मछलियां काफी संख्या में मर गई .वही ट्रक चालक व क्लीनर ने भागकर अपनी जान बचाई. जिससे उनकी जान बाल-बाल बच गई।. कानपुर घाटमपुर से संवाददाता विपिन कुमार की रिपोर्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here