*खतरों को दावत देते हाईवे किनारे खुले पड़े गहरे नाले
* कानपुर घाटमपुर के मुगल रोड स्थित नगर सीमा के अंदर खुले पड़े गहरे नाले हादसों को दावत दे रहे हैं. मूसानगर रोड स्थित जनता विद्यालय से मुख्य चौराहे की तरफ आगे बढ़ने पर जूनियर स्कूल गेट के आगे खुले पड़े गहरे नाले लोगों को हादसों का सबब बना रहे हैं. शायद कोई ऐसा दिन जाता हो जब कोई इन नालों की चपेट में ना आता हो पर स्थानीय लोगों द्वारा समय रहते सचेत करने की वजह से ना जाने कितने लोगों की जान मुश्किल में फसते फसते बची है. पर फिर भी कभी कभार घटनाएं हो ही जाती है .पर हाईवे अथॉरिटी इन नालों की तरफ बिल्कुल भी ध्यान नहीं दे रहा है. वही नाले के ऊपर पड़ी जर्जर पटिया कभी भी बड़ा हादसा करा सकती है .जूनियर स्कूल के अगल-बगल दुकानदारों से पूछने में पता चला कि इन गहरे नालों में आए दिन कोई न कोई गिरता रहता है. या ठोकर लगने से चोट खाता रहता है. अगल बगल रहने वालों के अनुसार कई बार उन्होंने इस संबंध में सक्षम अधिकारियों तक अपनी बात पहुंचाने का प्रयास किया पर इन नालों की तरफ कहीं कोई ध्यान नहीं दे रहा है. जिससे यह नाले हादसों को हमेशा दावत देते रहते हैं .देखने वाली बात होगी इन नालों की ओर शासन प्रशासन या हाईवे अथॉरिटी कब ध्यान देती है।.
कानपुर घाटमपुर से संवाददाता विपिन कुमार की रिपोर्ट