*खबर का असर” नगर पालिका ने माता के दरबार से हटाया कूड़े का अंबार
*
कानपुर घाटमपुर “नगर पालिका की लीला अपरंपार, लगा दिया माता के दरबार में कूड़े का अंबार” शीर्षक से प्रकाशित की गई खबर का असर शुरू हो गया है. जिसके बाद नगरपालिका ने प्राथमिकता से माता के दरबार के आगे लगा कूड़े का अंबार को हटाना शुरू कर दिया है. ज्ञात रहे बीते दिन N.A.C. (नेशनल एंटी करप्शन न्यूज़ चैनल) में नगर पालिका द्वारा वन विभाग की तरफ से जाने वाले गेट के पास ,माता के दरबार के आगे कूड़े के अंबार लगाने संबंधी खबर प्रकाशित की गई थी. जिसके बाद नगर पालिका ने माता के दरबार से कूड़े का ढेर हटाना शुरू कर दिया है. वही जब इस विषय पर मंदिर परिक्रमा मार्ग स्थित मिलन केंद्र पर डेरा डाले पीएसी कमांडर विश्राम सिंह से इस विषय पर पूछा गया तो उन्होंने नगरपालिका द्वारा किए जा रहे कार्य पर हर्ष व्यक्त किया है. साथ ही उन्होंने N.A.C news चैनल का भी आभार व्यक्त किया है. साथ ही बताया कि अब कूड़े का ढ़ेर के ऊपर यदि नगरपालिका मिट्टी डलवा दें तो और बेहतर हो जाएगा ।.
कानपुर से जिला संवाददाता विक्रम सिंह की रिपोर्ट